गर्मी ने किया हाल बेहाल, यूपी में कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश न होने से गर्मी बढ़ती जा रही है। बीते कई दिनों से प्रदेश में कही भी मूसलाधार बारिश नहीं हुई है। जिससे तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन के समय काफी तेज धूप भी निकल रही है। वहीं आने वाले दिनों में भी कही भी तेज बारिश होने को संभावना न के बराबर है। 4 सितंबर और 5 सितंबर को पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जरूर है।
प्रदेश में 2 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की फुल्की बारिश होने के आसार है। इस दौरान पूर्वी हिस्से में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 3 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावनाएं बन रही है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर चुटपुट बारिश गरज चमक के साथ हो सकती है।
इसके साथ ही 4 सितंबर को पूर्वी यूपी में बीते दिनों की अपेक्षा इस दिन ज्यादा क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही पूर्वी यूपी में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं 5 सितंबर को कई दिन से पड़े सूखे पर बारिश की बूंदे बहुत हद तक गर्मी से निजात दिलाएंगी। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है।
वहीं 5 सितंबर को पूर्वी हिस्से में एक दो जगह बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही साथ 7 सितंबर को पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।