Today Breaking News

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे के तर्ज पर ग़ाज़ीपुर में 374 करोड़ की लगत से बनेंगे 2 चौराहे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मेदनीपुर और सुखदेवपुर से आगे लखनऊ के हजरतगंज के चौराहे की तरह विकसित किया जाएगा। करीब 374 करोड़ की धनराशि से चौराहा, एप्रोच वायडक्ट और मार्ग के निर्माण के साथ भव्यता प्रदान की जाएगी।

साथ ही इन चौराहों से होकर गुजरने वाले बड़े वाहन शहर के बाहर- बाहर ही मुख्य मार्गों से होते हुए बिहार और अन्य प्रांतों के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे में जहां जाम से निजात मिलेगी, वहीं जनपद की सुंदरता में और भी चार-चांद लगेगा।

ताड़ीघाट- मऊ रेल विस्तारिकरण परियोजना के तहत गंगा नदी स्थित नवनिर्मित रेल सह सड़क पुल के दोनों तरफ वाहनों के आवागमन के लिए करीब 374 करोड़ की लागत से बनने वाले 1800 मीटर लंबे टू लेन एप्रोच वायडक्ट का निर्माण के लिए जल्द ही सर्वे की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। नए रूट पर ट्रेनों का संचालन तो ऊपर फर्राटे से वाहन मार्ग पर दौड़ सकेंगे। यह एप्रोच वाडक्ट जिले के दो तहसील जमानिया और सदर के दर्जनों गांव से होकर गुजरेगा।

इसका अधिकांश हिस्सा सदर तहसील में पड़ेगा। इसका निर्माण होने से बिहार सहित अन्य प्रांतों एवं पडोसी जनपदों से होकर आने वाले वाहनों के लिए काफी सहूलियत होगी। इसको लेकर संबंधित विभाग की ओर से जल्द कवायद शुरू की जाएगी। इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाराणसी के परियोजना निदेशक आरएस यादव ने बताया बजट आवंटित होते ही मॉडल के रूप में चौराहे बनेंगे। साथ ही एप्रोच मार्ग को चौराहे तक लाने के साथ मुख्य मार्गों से जोड़ दिया जाएगा। इससे आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

'