1 अक्टूबर से महंगी होंगी ऑनलाइन गेमिंग, विदेश यात्रा, कार और जमीन खरीद, चुकानी होगी ज्यादा रकम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. 1 अक्टूबर से कई वस्तुओं की कीमत प्रभावित होने वाली है, क्योंकि प्राइस रेट में बदलाव लागू होने जा रहे हैं. 1 अक्टूबर से कुछ कंपनियों की कार कीमत करीब 3% महंगी होने जा रही है. वहीं, विदेश यात्रा पर अधिक टैक्स चुकाना पड़ेगा. जबकि, कर्नाटक में जमीन के सर्किल रेट और गाइडेंस वैल्यू बढ़ जाएगी. इसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग पर ज्यादा टैक्स लागू हो जाएगा, जिससे आपकी कमाई प्रभावित होगी.
कार और कमर्शियल वाहन महंगे होगे
किआ सेल्टोस और कैरेंस के दाम बढ़ेंगे : ऑटोमेकर किआ इंडिया 1 अक्टूबर से अपने कार मॉडल्स सेल्टोस और कैरेंस की कीमतों में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी लागू कर देगी. कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल और लागत इनपुट बढ़ने के चलते कीमते रिवाइज करने का फैसला लिया जा रहा है. किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप एस बरार ने कहा कि हम सेल्टोस और कैरेंस की कीमत में बढ़ोतरी कर रहे हैं. कच्चे माल की कीमतें बढ़ रही हैं, जिसके चलते कीमतों में बढ़ोत्तरी का दबाव बना है.
टाटा मोटर्स कमर्शियल वेहिकल के दाम 3% बढ़ाएगी : टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें 1 अक्टूबर से रिवाइज कर रही है, जिसके बाद ऐसे वाहनों के दाम 3% तक बढ़ जाएंगे. टाटा मोटर्स इससे पहले इस साल जनवरी में कीमतों में 1.2% और मार्च में 5% की बढ़ोतरी कर चुकी है. इस तरह इस साल यह तीसरी बार होगा जब वाहनों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं.
फॉरेन टूर या विदेश में खर्च पर जेब ज्यादा ढीली करनी होगी
1 अक्टूबर 2023 से विदेश यात्रा या विदेश में खर्च, निवेश पर स्रोत पर कर संग्रह यानी टीसीएस 20% लागू हो जाएगी. ऐसे में यदि आपका विदेश में खर्च एक वित्तीय वर्ष में तय लिमिट 7 लाख से अधिक है तो आपको टीसीएस का भुगतान करना होगा. भले ही आप विदेश यात्रा कर रहे हों, विदेशी इक्विटी में निवेश कर रहे हों, म्यूचुअल फंड या क्रिप्टोकरेंसी या आगे की शिक्षा के लिए विदेश जाना हो. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिब्रालाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) आपको एक वित्तीय वर्ष में 250,000 डॉलर तक भेजने की अनुमति देती है.
ऑनलाइन गेमिंग पर ज्यादा टैक्स दर लागू होगी
वित्त मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो, हॉर्स रेसिंग जैसे खेलों पर जीएसटी दर बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी है, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी होने जा रही है. जीएसटी दर बढ़ने का असर ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर पड़ेगा, जिसके नतीजे में आम यूजर की जेब अझिक ढीली होगी. अभी तक इन खेलों पर 18 फीसदी जीएसटी लागू होती है.
प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन और सर्किल रेट बढ़ेंगे
कर्नाटक में संपत्तियों का लेनदेन मूल्य 1 अक्टूबर से बढ़ जाएगा. राज्य सरकार गाइडेंस वैल्यू (Guidance value) या सर्कल दरों (circle rates) में औसतन 25% -30% की वृद्धि लागू कर रही है. अनुमान है कि नए बदलाव से राष्ट्रीय राजमार्गों के पास और इलेक्ट्रॉनिक सिटी जैसे टेक्नोलॉजी कॉरीडोर में प्लॉट, गाइडेंस वैल्यू में उछाल 50% तक होगा. नए रेट लागू होने से संपत्ति खरीद महंगी हो जाएगी. वहीं, नए रेट लागू होने से सरकारी रेवेन्यू 2 हजार करोड़ बढ़ने का अनुमान है.