गाजीपुर में 26 तक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से लें राशन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आवंटित गेहं तथा फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा।
इसमें अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा0 गेहूं तथा 21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल ( 35 किग्रा. खाद्यान्न) प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 02 किग्रा गेहूं व 03 किग्रा फोर्टिफाइड चावल (05 किग्रा खाद्यान्न) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को अगस्त व सितम्बर के सापेक्ष तीन किग्रा चीनी 18 रुपये प्रति किलो मिलेगा।
राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए लाभार्थी 26 सितंबर सरकारी दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही वितरण के दौरान मोबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन किया जाएगा।