गाजीपुर में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए धरना, ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर व पुन: ट्रेन ठहराव समिति के बैनर तले स्टेशन सर्कुलेशन परिसर में सांकेतिक धरना दिया। कोरोना काल में अधिकांश ट्रेनों का परिचालन हटा लिया गया था। इसको पुन: संचालित करने के लिए लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।
भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति व पुन: ट्रेन ठहराव समिति के बैनर तले धरना शुरु किया गया। रेलवे स्टेशन परिसर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इक्कठा हुए। चेताया कि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चित काल के धरने पर बैठेंगे। कहा कि स्थानीय गांव सहित क्षेत्र के सैनिक देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, जब वे अवकाश पर आते हैं, तो उनको 15 से 25 किमी दूर बक्सर या दिलदारनगर स्टेशन पर उतरना व चढ़ना पड़ता है।
गहमर स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ
ग्रामीणों ने मगध एक्सप्रेस, भगतकी कोठी, गरीब रथ आदि ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी। कहा कि इन ट्रेनों की मांग पर 27 जुलाई 2021 को दानापुर मंडल के रेल प्रशासन व जिला प्रशासन संयुक्त आश्वासन के बाद दो वर्ष बीत गए। लेकिन आज तक गहमर स्टेशन पर इन प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ।
कोरोना काल में लाकडाउन के बाद जब स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो यहां से अधिकांश ट्रेनों का परिचालन हटा लिया गया है। पहले यहां 11 जोड़ी ट्रेनें रुकती थी। वहीं अभी मात्र 8 जोड़ी ट्रेनें रुक रहीं हैं। डीडीयू-बक्सर रेल लाइन से होकर गुजरने वाली सभी मेल एक्सप्रेस का परिचालन शुरु हो गया है। इस ट्रेन का दानापुर से डीडीयू के बीच में मात्र गहमर से ही ठहराव हटाया गया है। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है।