Today Breaking News

प्रिंसिपल की चप्पलों से पिटाई, नाराज शिक्षकों ने घेरकर पीटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में प्रिंसिपल की चप्पलों से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रिसिंपल ने मीटिंग में एक महिला शिक्षक को अपशब्द कह दिया। जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोपी प्रिसिंपल को घेर लिया। उसके बाद उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी।

घटना चौरीचौरा इलाके के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर की है। सूचना पर नायब तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

महिला टीचर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल

दरअसल, सरदार नगर इलाके में प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर इंग्लिश मीडियम है। यहां पर 5 महिला शिक्षक तैनात हैं। शुकव्रार को प्रिंसिपल सुभाष शर्मा मीटिंग कर रहे थे। स्कूल की टीचर वंदना मौर्या का आरोप है मीटिंग के दौरान प्रिंसिपल ने उन्हें बदतमीज और चरित्रहीन कह दिया।

इसी बात से महिला शिक्षक नाराज हो गई। उसने अपने साथ काम करने वाली टीचर्स को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद महिला टीचर्स इकट्ठा हो गई। उन्होंने चप्पल निकाल कर प्रिंसिपल को पीटना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख स्टाफ ने बीच बचाव किया। तब जाकर मामला शांत हुआ। उधर महिला टीचर्स ने घटना की सूचना शिक्षा विभाग, नायब तहसीलदार और पुलिस को दे दी है।

पिटाई के बाद फूट- फूटकर रोने लगे प्रिंसिपल

वहीं महिला शिक्षकों से पिटाई के बाद प्रिंसिपल सुभाष फूट- फूटकर रोने लगे। उन्होंने अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वह पठन- पाठन संबंधित मीटिंग कर रहे थे। जिसमें कुछ शिक्षकों के काम ना करने पर उनसे पूछताछ की गई। जिसके बाद वे झूठा आरोप लगाते हुए हंगामा और मारपीट करने लगी।

इस मामले में चौरीचौरा इंस्पेक्टर सुधीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

'