Today Breaking News

मुंबई से वाराणसी आ रहे अकासा एयरलाइंस में बम की सूचना से मचा हड़कंप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी, मुंबई से वाराणसी आ रहे अकासा एयरलाइंस के विमान में शुक्रवार की दोपहर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्विटर पर जिस समय जानकारी मिली विमान वाराणसी के हवाई क्षेत्र में पहुंच चुका था। अधिकारियों से बम की सूचना अकासा विमान के क्रू मेंबर तक पहुंची। इसके बाद अकासा पायलट ने एटीसी को सूचना दी। इसके बाद विमान को तत्काल उतरने की अनुमति भी मिल गई। विमान के उतरते ही सुरक्षा दस्ते ने चप्पा-चप्पा छान मारा। हालांकि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद अधिकारियों ने विमान को उड़ान के लिए हरी झंडी दी। इसके कारण करीब ढाई घंटे की देरी से विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। 

अकासा एयरलाइन्स का विमान क्यूपी 1497 मुंबई से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरकर वाराणसी आ रहा था। विमान में एक बच्चे समेत 160 लोग सवार थे। इसी दौरान अकासा एयरलाइन्स के एक्स हैंडल को टैग करते हुए विमान में बम होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विमान के क्रू मेंबर के साथ ही एटीसी को भी जानकारी दी गई। इससे पहले कि बम की सूचना देने वाले का पता लगाया जाता उसने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 

इधर, सूचना मिलते ही एयरपोर्ट के सुरक्षा संबंधित अधिकारी सहित सीआईएसएफ के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए। एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही सीआईएसफ बम निरोधक दस्ता के जवानों ने विमान को अपने घेरे में लेकर जांच शुरू कर दी। सभी यात्रियों को सकुशल उताराने के बाद एक-एक जगह की जांच की गई।

विमान में किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं होने के बाद ही मुंबई के लिए दोबारा उड़ान की इजाजत मिली। इससे करीब ढाई घंटे की देरी से विमान ने शाम 4:56 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि एयरलाइंस के मुख्‍यालय पर किसी व्यक्ति के ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर विमान में बम होने की सूचना दी थी।

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते के जवान अलर्ट हो गए। विमान के उतरने के बाद गहनता से जांच पड़ताल की गई। विमान में किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद विमान को एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई।

'