ओमप्रकाश राजभर बोले- मैं किसी मंत्री से कम नहीं हूं...कहा- हमसे बड़ा नक्सली कौन है...
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तैयारियों में जुट गयी है। जिसको लेकर पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के कार्यक्रताओं में जोश भरने और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के उद्देश्य से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रॉबर्ट्सगंज पहुंचे। ओमप्रकाश राजभर ने राबर्ट्सगंज के विवेकानंद प्रेक्षा गृह में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से जुट जाने का आवाह्न किया।
इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विधानसभा का चुनाव लड़कर मंत्री हैं। इससे बढ़ कर मैं क्या कहूं यह भाजपा का विषय है मेरा नहीं। वहीं ओमप्रकाश राजभर मंत्री पद न मिलने पर बोले मैं मंत्री से कम नहीं हूं। पिछड़ों की 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ कुछ विशेष जातियां लाभ उठा रही है। आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए न कि जाति के आधार पर। मैं आरक्षण से विधायक नहीं हूं।
हमसे बड़ा नक्सली कौन है...
उन्होंने कहा कि मैं गरीबों के साथ उठता बैठता और उनकी समस्या को जानता हूं। इतना ही नहीं अपने भाषण में इतना तक कह डाला कि जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी हैं। वहीं एक सवाल पर कि जो ज़मीन सरकारी है वो ज़मीन हमारी है, यह नक्सली बोलते है, तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमसे बड़ा नक्सली कौन है। सोनभद्र के विधायक, सासंद कभी जाकर लखनऊ दिल्ली में गरीबों के समस्या को नहीं बताते हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत सम्मान किया। भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन होते हुए भी ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी सियासी गलियारों की सुर्खियों में बनी हुई हैं। बातों बातों में बहुत कुछ कह बैठे ओमप्रकाश राजभर ने अति पिछड़ी जातियों में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। ओमप्रकाश राजभर ने महिला आरक्षण बिल मामले पर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला।
नरेंद्र मोदी पिछड़ों के दुश्मन नहीं
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन महिला आरक्षण पर जोर नहीं दिया। सपा-बसपा ने भी महिला आरक्षण पर पहल नहीं किया। महिला आरक्षण बिल पास होने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। पीएम मोदी के साहस को हम सलाम करते हैं। पीएम मोदी ने इतने विरोधियों के बीच एकतरफा वोट से महिला आरक्षण पास करवा दिया। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की हम बात करते रहे हैं। 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास हुआ है। नरेंद्र मोदी पिछड़ों के दुश्मन नहीं है। अभी तो महिला आरक्षण लागू नहीं हुआ है।
सीट हमको मिलेगी इस पर हम चुनाव लड़ेंगे
ओमप्रकाश ने सवाल के जवाब में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मे जो सीट हमको मिलेगी इस पर हम चुनाव लड़ेंगे। मुस्कुराते हुए कहा कि मांगों उसी से जो दे दे खुशी से कहे ना किसी से। उन्होंने कहा कि आगे कहा कि 2024 के चुनाव तक मैं जहां हूं वहीं रहूंगा। वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा अपने सांसदों को चुनाव लड़ाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बेबी रानी मौर्या राज्यपाल थीं।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
गरीब बिजली के लिए तरस रहे हैं। सोनभद्र की बिजली लखनऊ तक जा रही है। मैं एक से ही डरता हूँ ऊपर वाले से नही तो मैं खुले मंच से कहता हूं कि ओमप्रकाश राजभर खुला चैलेंज करते हैं कि कोई गरीबों का दर्द उनके यहां जाकर देखे आंखे फट जाएगी। लेकिन क्षेत्र में विकास की जो कमी है उसके लिए विधायकों को मांग करना पड़ेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।