Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में कुएं में गिरने से वृद्धा तो सर्पदंश से महिला की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग गांवों में सोमवार को हुई दो घटनाओं में एक वृद्धा की कुएं में गिरने से और एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बसंतपट्टी गांव निवासी वृद्धा लेंगी देवी (85) सुबह घर से 50 मीटर दूर स्थित कुएं के तरफ गई थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर कुएं में गिर पड़ी। यह देख गांव के लोग शोर मचाते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव बाहर निकाला और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर धरम्मरपुर निवासी प्रभा देवी (66) पत्नी रामकृत यादव सोमवार की सुबह पशुओं के लिए खेत में घास काटने गई थी। घास काटते समय सांप ने डस लिया। जानकारी होते ही परिजन उनका झाड़फूंक कराने में जुट गए, लेकिन उनकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

'