Today Breaking News

गाजीपुर में ठगी करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की नंदगज पुलिस ने शुक्रवार को पहाड़पर के समीप तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

धरवा गांव निवासी संगीता कुशवाहा ने थाने में तहरीर दी थी कि तीन महिलाएं आई पुराने बर्तन खरीदने और सोने चानी के समान को दूना करने के बहाने हमारा गहना लेकर फरार हो गई। इसी के निशानदेही पर उप निरक्षक मंसा राम गुप्ता अपने हमराही के साथ थाने में वांक्षित को शुक्रवार को पहाड़पुर के पास से पकड़ लिया। 

नाम पता पूछने पर तीनो मध्यप्रदेश के मैंहर थाना सतना की रेखा मलार पत्नी जनार्दन ,कामिनी मलार पत्नी कमलेश व राधना पत्नी सूरज बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से सोने की चेन, एक अंगूठी, कान फूल, कन पास दो पायल एक रिंग सहित एक मीना बरामद किया। पुलिस ने तीनों महिलाओं का चालान कर जेल भेज दिया ।

'