Today Breaking News

Ghazipur News: मेरा पति शराब पीकर मारता है...मुझे बच्चों के साथ मरने दें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पाताल गंगा चट्टी के पास सड़क पर एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर मरने के लिए लेट गई। लोगों की नजर पड़ी तो लोग दौड़कर उसे उठाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला यह कहते हुए रोने लगी मुझे छोड़ दीजिए, पुलिस भी मेरी नहीं सुन रही है। मेरा पति मारता है। मुझे और मेरे बच्चों को मर जाने दीजिए। हालांकि लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

एक गांव की 25 वर्षीय महिला अपने साथ एक डेढ़ वर्ष और ढाई वर्ष के बच्चे के साथ दोपहर करीब दो बजे पाताल गंगा चट्टी स्थित सड़क पर लेट गई। महिला को सड़क पर लेटा देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोग उसे उठाने लगे तो वह रोने लगी। कहने लगी इस दुनिया में उसका कोई नहीं है।

पति ऑॅटो चलाता है। वह शराब पीकर मारता है। सास-ससुर भी मारते हैं। ऐसे में वह पुलिस के पास शिकायत लेकर जाती है तो वह भी नहीं सुनते हैं। मुझे मरने दीजिए। हालांकि लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि महिला को समझाया-बुझा दिया गया है। पुलिस मामले को हल करने का प्रयास करेगी।

'