आउट ऑफ टर्न प्रमोशन: एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में एक महत्वपूर्ण चर्चा के बाद, एसएसपी (सीनियर सुपरिंटेंडेंट पुलिस) ने हेड कांस्टेबल को पुलिस चौकी का इंचार्ज बना दिया। एसपी सिटी और एसपी देहात द्वारा आयोजित इंटरव्यू के दौरान हेड कांस्टेबल की काबिलियत का मूल्यांकन किया गया था। इस चर्चा के परिणामस्वरूप, मुजफ्फरनगर जनपद के विभिन्न पुलिस चौकियों में 30 पुलिस चौकी इंचार्ज के पद में परिवर्तन किया गया है। इनमें से एक हेड कांस्टेबल और 29 सब इंस्पेक्टर को चौकी का प्रभार सौंपा गया है।
एसएसपी संजीव सुमन ने मुजफ्फरनगर में कार्यभार संभालने के साथ ही यह स्पष्ट किया कि पोस्टिंग और ट्रांसफर को कौशल के हिसाब से किया जाएगा। इसके बाद, एसएसपी ने जनपद के कई थाना प्रभारी निरीक्षकों और सर्कल इंचार्ज को नए प्रभारियों के साथ बदल दिया है। हाल ही में, मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों पर 30 पुलिस चौकियों के नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें 29 सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रोहतास गुर्जर को थाना शाहपुर क्षेत्र के मीरापुर बायपास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है, जिससे कुछ चर्चाएँ हो रही हैं। इसके पूर्व, हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात करने की परंपरा नहीं थी।
इंटरव्यू के माध्यम से हुआ चयन
शाहपुर थाने के मीरापुर बाईपास चौकी के इंचार्ज रोहताश कुमार ने बताया कि 10 दिन पहले जनपद के 16 हेड कांस्टेबल का इंटरव्यू एसपी सिटी और एसपी देहात द्वारा आयोजित किया गया था। इंटरव्यू के दौरान, केवल एक हेड कांस्टेबल का चयन किया गया, जो पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।
क्राइम कंट्रोल पर दिये जवाब
रोहताश ने बताया कि इंटरव्यू में एसपी सिटी और एसपी देहात ने पूछा कि क्राइम कंट्रोल कैसे किया जाएगा, और ड्यूटी और परिवारिक मामलों को कैसे संबोधित किया जाएगा। रोहताश ने इस चर्चा के दौरान अपने उत्तरों से उच्च अधिकारियों को संतुष्ट किया है। इस चयन की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, वह बताते हैं कि वे शहर कोतवाली की एसओजी टीम के सदस्य थे, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच की है, जैसे कि चेन स्नेचिंग, लूट, और अन्य अपराधों की घटनाएं।
पुलिस कर्मियों को उत्साहित करने के लिए उठाया कदम
एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि इस चयन का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को उत्साहित करना है और उन्हें कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना है। इंटरव्यू के माध्यम से हेड कांस्टेबल का चयन कर उन्हें पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाने से इस उद्देश्य को पूरा किया गया है। इससे उम्मीद है कि अन्य पुलिस कर्मी भी इससे प्रेरित होकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।