Today Breaking News

Ghazipur News: गंगा में नहाने उतरा युवक डूबा, पैर फिसलने से हुई घटना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता घाट पर पैर फिसलने से एक युवक गंगा नदी में डूब गया। वह रिश्तेदारी में एक महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। अंतिम संस्कार के बाद गंगा नदी में नहाने गया था। वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक कुछ नहीं पता चला।

सुहवल थाना क्षेत्र के भीगीरथपुर निवासी सुनील गुप्ता (32) के रिश्तेदारी में एक महिला की अचानक बीमारी के चलते मौत हो गई। परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार शहर के रजागंज में श्मशान घाट पर ले आए। अंतिम संस्कार के बाद दोपहर करीब ढाई बजे सभी परंपरा के मुताबिक पोस्ता घाट पर गंगा में स्नान के लिए पहुंचे।

परिजनों के मुताबिक पैर फिसलने से गंगा नदी में सुनील डूबने लगा। मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश किए, लेकिन वह डूब गया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाश घाट पर मौजूद गोताखोरों और आपदा मित्रों की मदद से देर शाम तक की। लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया।

उधर, सुनील के गंगा में डूबने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सुनील के छोटे भाई दीपक ने बताया कि पैर फिसलने के चलते यह घटना हुई है। दो भाइयों में सुनील बड़ा है और उनकी एक बेटी और एक बेटा है। पिता शिवमूरत गुप्ता लेखपाल पद से रिटायर हो चुके हैं। उधर, घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में शहर कोतवाल अशेष नाथ सिंह का कहना है कि डूबे युवक की गंगा में तलाश की जा रही है।

'