शिव मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, दोनों के परिवार रहे मौजूद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के घोसी सर्किल क्षेत्र के कोपागंज नगर के प्राचीन गौरीशंकर मन्दिर में दो प्रेमी युगल ने एक दूसरे को माला पहना कर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं। दोनों पक्षों व पुलिस की मौजूदगी में मन्दिर परिसर में विवाह की रश्म अदायगी की गई।
बताया जाता है कि कोपागंज थाना क्षेत्र के पारा (कुर्थीजाफरपुर) निवासी मुस्कान मध्देशिया पुत्री दिनेश मध्देशिया का अभिषेक मध्देशिया पुत्र राम रूप मध्देशिया थाना रौनापार से विगत कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों समाज से चोरी छिपे मिला करते थे। कुछ समय पहले इनके प्रेम कहानी का परिवार वालों को पता लग गया।
कुर्थीजाफर चौकी प्रभारी व थानाध्यक्ष अमित मिश्र की मौजूदगी में कोपागंज थाना के निकट स्थित प्राचीन गौरीशंकर मन्दिर में वर माला व सिन्दूरदान की रश्म अदायगी कर दोनों प्रेमी जोड़ी को मंगलमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर वर और वधु दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। एक सफल मिलन पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।