बीमा की किश्त लेकर फर्जी रसीद देता रहा LIC एजेंट, ऐसे खुला राज, किश्त के रकम खुद खा जाता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में एक LIC एजेंट के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एक कस्टम 10 साल से एजेंट को LIC की किश्त तो दे रहा था। लेकिन, एजेंट उसकी किश्त की रकम LIC में जमा करने के बजाय अपनी जेब में डाल लेता था। खास बात यह थी कि इस बीच एजेंट कस्टम को इंश्योरेंस के प्रीमियम की फर्जी रसीद देता और फर्जी उसका बांड भी देता रहा।
10 साल बाद जब इंश्योरेंस की मैच्योरिटी पूरी हुई तो कस्टमर ने एजेंट से अपनी मैच्योरिटी के 8 लाख रुपए निकलवाने के लिए कहा। लेकिन, वह टाल- मटोल करता रहा। जब कस्टम अपनी मैच्योरिटी की रकम निकलवाने का दबाव देने लगा तो LIC एजेंट टूट गया और उसने खुद सारे गुनाह कबूल कर लिए। उसने बताया कि LIC की रसीद और बांड दोनों फर्जी है। किश्त की रकम वो खुद खर्च कर चुका है। यह सुन कस्टमर के पैरों तले जमीन खिसक गई।
केस दर्ज कर एजेंट की तलाश कर रही पुलिस
इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। कस्टमर की शिकायात पर गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी एजेंट LIC एजेंट बाल गोविंद दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बाल गोविंद गोरखनाथ इलाके के रामजानकीनगर पचपेड़वा का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
10 साल पहले कराया था 8 लाख का बीमा
दरअसल, गोरखनाथ इलाके के रसूलपुर अजय नगर के रहने वाले रईस अहमद ने करीब 10 साल पहले अपने एक परिचित LIC एजेंट बाल गोविंद दुबे से 8 लाख का बीमा कराया था। रईस लगातार अपने बीमा की किश्त LIC एजेंट बाल गोविंद को कैश में जमा करने के लिए दे देते थे। इसके बाद वो उन्हें इसकी रसीद और बीमा बांड भी दे देता था। यह सिलसिला 10 सालों तक जारी रहा।
खुद कबूला फर्जी रसीद का राज
इस बीच अब रईस अहमद के इंश्योरेंस की मैच्योरिटी पूरी हो गई। वो लगातार बाल गोविंद से अपने बीमा का पैसा निकलवाने के लिए कहने लगे। लेकिन, वह उनके साथ टाल- मटोल करता रहा। जब रईस अहमद ने अपने रुपए निकलवाने के लिए दबाव देना शुरू किया तो उसने बताया कि उसने उन्हें जो रसीद और बांड दिया है, वह फर्जी है। किश्त के पूरे पैसे उसने खुद खर्च कर लिए हैं।
स्टांप पेपर पर लिखने के बाद भी वापस नहीं की रकम
लेकिन, फिर LIC एजेंट ने रईस अहमद को एक 100 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखकर दिया कि अलग-अलग तारीखों में वो उनके पूरे पैसे वापस कर देगा। लेकिन, इसके काफी वक्त बीत जाने के बाद भी LIC एजेंट ने रईस को एक भी रुपया वापस नहीं किया। जिसके बाद अब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी LIC एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।