Today Breaking News

Ghazipur News: गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित अपराधी तमंचा के साथ गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर (karimuddinpur news) थाना पुलिस के द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से गैंगस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्त को नाजायज तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में गस्त पर था तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त महावीर प्रसाद यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी ग्राम गंधपा थाना करीमुद्दीनपुर को शेरमठ अंडरपास के पास से एक नाजायज 315 बोर तमंचा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 

दूसरे वांछित अभियुक्त रमेश चौहान पुत्र राज किशोर चौहान निवासी ग्राम सत्यनगर चौथीबार थाना बरेसर की गिरफ्तारी थाने के उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा और हमराही बल के द्वारा क्षेत्र के गांधीनगर स्कूल के बगल से शुक्रवार की सुबह किया गया दोनों ही अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी में कां० सूरज वर्मा, संदीप कुमार संजीव कुमार तथा हेड कांस्टेबल कौशल यादव रहे।

'