गाजीपुर का करहिया हाल्ट स्टेशन बनेगा मॉडल रेलवे स्टेशन, यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे बोर्ड के पहल पर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल खंड के करहिया हाल्ट स्टेशन को विकसित करने का कवायद तेजी से शुरु हो गई है। रेलवे बोर्ड के आदेश पर दो अक्टूबर से पहले हाल्ट से स्टेशन बनाकर दो अक्टूबर को काशी-पटना जनशताब्दी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के ठहराव कर उद्घाटन किया जायेगा। स्टेशन के कायाकल्प की तैयारी तेजी से चल रहा है।
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के साथ नए भारत के नए विजन को ध्यान में रखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और विकास पर तेजी से काम कर रहा है। इसी के तहत पूर्व मध्य रेलवे पर भी अनेक आमान परिवर्तन के काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बक्सर व दिलदारनगर जंक्शन के बीच करहिया हाल्ट स्टेशन को स्टेशन बनाने का स्वीकृति मिली है।
रेल राज्य मंत्री एम मल्लिकार्जुन ने किया था उद्घाटन
करहिया हाल्ट स्टेशन का निर्माण लगभग बत्तीस वर्ष पूर्व 1 मार्च सन् 1992 को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री एम मल्लिकार्जुन के करकमलों द्वारा उद्घाटन किया गया था। हाल्ट स्टेशन पर वर्तमान में प्रतिदिन अप-डाउन में कुल बारह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। जिससे सेवराई तहसील के करहिया, हथौरी, पचौरी, केशोपुर, मनियां, बकैनिया, पिपरोली, शेरपुर गदाईपुर, खुदरा पथरा सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग प्रतिदिन स्टेशन से वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना आदि जगहों के लिए यात्रा करते हैं।
हाल्ट स्टेशन के कांट्रेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि हर रोज लगभग साढ़े तीन हजार रुपए का टिकट की बिक्री होता है। नवरात्र के दिनों में कामाख्या धाम मंदिर पर आने जाने वाले दर्शनार्थियों से बिक्री बढ़ जाता है। इस तरह से इस हाल्ट स्टेशन से सालाना रेलवे को लाखों रुपए की आय प्राप्त होती है। स्टेशन बनने से रेलवे के आय में भी इजाफा हो जाएगा।
आई ओ डब्लू बक्सर के बी तिवारी ने बताया कि पहले चरण में करहिया हाल्ट स्टेशन पर फिलहाल चार यात्री शेड, दो हैंडपंप, एक समरसेबल पंप, पुरुष-महिला शौचालय आदि सुविधाओं का निर्माण करते हुए यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। कुछ अन्य टेक्निकल कार्य किया जा रहा है।
दो अक्टूबर को काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव कर करहिया स्टेशन का उद्घाटन किया जायेगा। अगले चरण में स्टेशन को मॉडल स्टेशन में विकसित कर अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा।