I.N.D.I.A. की सरकार बनेगी तो अखिलेश यादव बनेंगे प्रधानमंत्री...सपा के पूर्व MLC ने भी छेड़ी तान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए सभी विरोधी राजनीतिक दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है। दावा किया जा रहा है कि इस गठबंधन को केंद्र में रखकर 2024 में भाजपा को विपक्षी दल सत्ता से उखाड़ फेंकने की योजना पर काम कर रहे हैं। इन सबके बीच विपक्ष की ओर से पीएम कैंडिडेट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार का नाम तेजी से सामने आ रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव ने अखिलेश यादव को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम फेस (संभावित पीएम पद के दावेदार) बता दिया है।
गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल पूर्व एमएलसी और संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव ने मंच से बोलते हुए इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी। यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक पटना और मुंबई में हो चुकी है। दोनों बैठक में शामिल होने आए जितने भी पूर्व मुख्यमंत्री थे उनका का स्वागत हुआ। उसमें अखिलेश यादव का स्वागत सर्वोपरि रहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो प्रधानमंत्री पद के सहज दावेदार यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव होंगे।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश की राजनीति में एक ऐसा भी वक्त आया था, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए थे लेकिन अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का वह सपना जल्द ही पूरा होगा। जब 2024 के चुनाव के परिणाम आएंगे।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री प्रत्येक महीने में एक बार मन की बात करते हैं। प्रत्येक मन की बात पर 8 करोड़ 20 लाख रुपए का खर्च आता है। अब तक करीब 100 से ऊपर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया है, जिस पर करीब 820 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन ,अभी तक इसका नतीजा कुछ नहीं निकला क्योंकि किसी भी मन की बात में किसान, नौजवान ,बेरोजगारी रोजगार या अन्य आमजन से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं किया जाता है।