गाजीपुर में नौकरी लगते ही पति ने अपनाने से किया इंकार, पति समेत 6 पर FIR
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में साजिदा उर्फ रिया यादव का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कासिमाबाद कोतवाली में डुमरांव उर्फ भटवालिया निवासी उसके अधिकारी पति धीरेंद्र कुमार यादव सहित परिवार के कुल पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने, घर से निकालने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र डुमराव भटवालिया गांव निवासी साजिदा उर्फ रिया यादव ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया था कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर पति धीरेंद्र यादव के साथ में मऊ जनपद के बनदेवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह की है। धीरेंद्र की पढ़ाई में उसने प्राइवेट नौकरी के साथ एनजीओ में काम करते हुए काफी मदद की थी। जिससे धीरेंद्र उसे चाहने लगा और शादी कर लिया।
इसी बीच धीरेंद्र यादव 2019 में सिंचाई विभाग में जेई बन गया। रिया यादव ने बताया कि नौकरी पाने के बाद अधिकारी पति और उसका परिवार उसे अपनाने से इंकार कर रहे हैं। रिया यादव ने बताया कि हम दोनों से इस समय डेढ़ वर्ष की बच्ची है और पांच माह की गर्भवती है। रिया यादव ने 21 सितंबर को गाजीपुर पुलिस अधीक्षक से मिलकर अधिकारी पति के खिलाफ शिकायत किया था।
इधर 25 सितंबर को महिला प्रकोष्ठ में शिकायत का समाधान नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रिया यादव द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक पति धीरेंद्र यादव , सास श्याम धारी देवी, ससुर विजय शंकर यादव, देवर और जेठ जितेंद्र यादव व सतेंद्र यादव सहित जेठानी पूनम देवी द्वारा मारपीट, घर से निकालने तथा दहेज की लिए प्रताड़ित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रिया यादव के तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।