Today Breaking News

गाजीपुर में हमीद सेतु की बदहाली को लेकर भूख हड़ताल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में हमीद सेतु के समीप मंगलवार को भ्रष्टाचार मुक्त भारत संगठन के दर्जनों सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम अंसारी के नेतृत्व में गंगा नदी पर लगी स्ट्रीट लाइटों के न जलने एवं शहीद के नाम की गायब शिला पट्टिका को दोबारा लगाए जाने की मांग की। साथ ही पुल पर सीसीटीवी कैमरा, रेलिंग पर दोनों तरफ जाली लगाने आदि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया।

इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया। पहुंची रजागंज पुलिस ने लोगों से भूख हडताल समाप्त करने की अपील की। मगर लोग उच्चाधिकारियों के आने तक अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसकी सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दिया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार सदर ने संगठन के सदस्यों आश्वासन दिया कि उनकी मागों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।

अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की चेतावनी

जिसके बाद लोगों ने डीएम को संबोधित एक मांग पत्र सौंपते हुए चेताया कि अगर उनकी मांग एक हफ्ते के अंदर पूरी नहीं हुई तो वह अपने लोगों के साथ इस बार अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। भ्रष्टाचार मुक्त भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शहीद की जिस तरह से उपेक्षा अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। उसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगें।

शहीद वीर अब्दुल हमीद की शिला पट्टिका गायब

यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि सेतु के निर्माण के बाद प्रकाश के लिए लगाई गई दर्जनों स्ट्रीट लाइट वर्षों से खराब होने के साथ आज तक नहीं जली। इन लाइट को जल्द दुरुस्त किया जाए। भारत- पाक युद्ध में शहीद परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम की पुल के दोनों तरफ लगाई गई‌ शिला पट्टिका भी दशकों से गायब है। पुल की रेलिंग के दोनों तरफ लोहे की जाली व सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि घटना होने से बचाया जा सके।

'