Today Breaking News

गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का अपडेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं-कहीं तेज बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर रुक-रुक हो रही बरसात ने मौसम सुहाना कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में 14 सितंबर तक बारिश होती रहेगी। इस दौरान पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वांचल में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने का भी अलर्ट जारी हुआ है। इसी क्रम में शनिवार और रविवार को प्रदेश में झमाझम बारिश होने वाली है। कई जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

प्रदेश में 9 सितंबर को जमकर बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इस दौरान पूर्वांचल में कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट भी जारी हुआ है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में तेज बारिश का अलर्ट है। बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और उसके आसपास इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों का हाल जानिए

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी बिजली गिर सकती है। साथ ही उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है।

14 सितंबर तक मौसम का अपडेट

इसी तरह 10 सितंबर को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वांचल में लगभग सभी जगहों पर इस अवधि में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में इस दौरान कुछ ही स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दिन भी पूर्वांचल में कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं 11 और 12 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बरिश होने की उम्मीद है। दोनों ही दिन पूर्वांचल में कुछ जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट है। ऐसे ही 13 और 14 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वांचल में ज्यादा जगहों पर बारिश हो सकती है।

'