प्रेमिका ने फोन कर बुलाया, मिलने पहुंचे प्रेमी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में जहानागंज क्षेत्र के परासी ग्रामसभा के लक्ष्मीपुर मौजा में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे 19 वर्षीय युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। गंभीर हालत में युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परजिनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। युवक करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गया है। युवक के बड़े पिता की तहरीर देने का दावा किया है। हालांकि पुलिस अलग ही कहानी बता रही है। उसने तहरीर मिलने की बात से भी इनकार किया है।
सिधारी क्षेत्र में बेलनाडीह गांव निवासी 19 वर्षीय विमलेश राजभर का एक किशोरी से प्रेम संबंध चल रहा है। परिजनों के मुताबिक मई में वह नाबालिग प्रेमिका को लेकर मरदह (गाजीपुर) क्षेत्र में अपनी बुआ के घर चला गया था। किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ सिधारी थाने में तहरीर दी थी। जानकारी होने पर वह प्रेमिका संग सिधारी थाने पहुंच गया।
थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। तय हुआ था कि किशोरी के बालिग होने पर उसकी शादी प्रेमी से करा दी जाएगी। इसके बाद विमलेश सूरत चला गया। कुछ दिन पहले वह घर आया था। विमलेश के बड़े पिता सूर्यनाथ राजभर का कहना है कि विमलेश की प्रेमिका इन दिनों जहानागंज क्षेत्र में अपनी ननिहाल में रह रही है। उसने फोन करके विमलेश को मिलने के लिए बुलाया था।
शाम को वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस बीच, बाइक से आए दो युवकों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे वह 60 प्रतिशत तक झुलस गया। आसपास के लोगों ने उसे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। उसके बड़े पिता सूर्यनाथ राजभर ने कहा कि दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
जहानागंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि विमलेश को किसी ने नहीं जलाया है। उसने खुद शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है। उसने शराब भी पी रखी थी। स्वास्थ्य केंद्र पर उससे पूछताछ की गई। उसने खुद आग लगाने की बात कबूल की। मामले में तहरीर नहीं मिली है।