Girl Raped in Ghazipur Hotels: गाजीपुर के दो होटलों में रखकर लड़की के साथ कई दिन तक किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Girl Raped in Ghazipur Hotel's: दिल्ली में दर्ज रेप के मामले में दिल्ली पुलिस गाजीपुर पहुंची। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों को साथ लेकर वापस चली गई। गाजीपुर स्टेशन रोड इलाके में दिल्ली से आई एक युवती संग दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में मंगलवार की दोपहर दिल्ली पुलिस गाजीपुर पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया हैं।
कुछ दिन पहले गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन इलाके के दो अलग-अलग होटलों में एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया था। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे झांसा देकर कुछ लोगों ने दिल्ली से गाजीपुर आने को मजबूर किया। कई दिनों तक गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित दो अलग-अलग होटलों में उसे रोका गया। जहां उसके साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया। मामला दो-तीन दिन पहले ही गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस की जानकारी में आया है। इस मामले में उस वक्त पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। हालांकि मामले की जानकारी भी स्थानीय पुलिस ने दिल्ली पुलिस को दी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस युवती को अपने साथ लेकर वापस चली गई थी।
गाजीपुर के चार आरोपी पकड़े गए
मंगलवार की दोपहर जब दिल्ली पुलिस दोबारा यहां पहुंची तो मामला सुर्खियों में आ गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार युवती के लापता होने के संबंध में पूर्व में उनके यहां एफआईआर दर्ज थी। युवती को जब बरामद किया फिर उसने अपना बयान दर्ज कराया। बयान के आधार पर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी केस की विवेचना के क्रम में दिल्ली पुलिस गाजीपुर आई थी। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर के रहने वाले राकेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सोनू उर्फ कालू, और दीपक सिंह को गिरफ्तार किया है।
चारों से की गई पूछताछ
इन चार आरोपियों से दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की। बुधवार को दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों को लेकर सदर कोतवाली पहुंची। जहां जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद कोतवाली की जीडी (जनरल डायरी) में मामले से जुड़े जानकारी दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर वापस दिल्ली चली गई।