गाजीपुर में दिनदहाड़े स्कार्पियो की थी फायरिंग, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 1 सितंबर को दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर जमानिया मोड़ से रौजा पेट्रोल पम्प के सामने वाली गैराज के पास ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले 03 वांछित बदमाशों को पुलिस से गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा के जरिए हुई। घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल, एक पिस्टल तथा एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट, सर्विलांस टीम और शहर कोतवाली की पुलिस टीम ने कुछ दिन पूर्व चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो पर जमानिया मोड़ रौजा पेट्रोल पम्प के सामने वाली गैराज के पास ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले गिरोह के 03 लोगों को पकड़ा है। जिनका नाम जगदीश यादव उर्फ सोनू यादव, राजू सिंह तथा दिव्यांशू यादव को गौसाबाद स्थित देवस्थान कुआँ के पास से गिरफ्तार किया गया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनदहाड़े हुई यह फायरिंग की वारदात दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुई थी। आरोपी पक्ष के कुल आठ लोग मामले में संलिप्त पाए गए हैं। जिनमें से तीन गिरफ्तार किया जा चुके हैं, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।