Today Breaking News

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के तीन करीबियों के घर को किया जाएगा कुर्क

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मंगलवार की शाम को उसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के आरोपित महरुपुर गांव के अफरोज उर्फ चुन्नू, अताउर्रहमान उर्फ बाबू, शहाबुद्दीन के आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा की। पुलिस ने इस दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई।

कोतवाली के उसरी चट्टी पर 15 जुलाई 2001 को तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर हुई गोलीबारी में बिहार बक्सर के सगरांव निवासी मनोज राय की मौत हो गई थी। मनोज राय के पिता की ओर से ठेकेदारी के मामले को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में मुख्तार अंसारी के साथ महरूपुर गांव के अफरोज उर्फ चुन्नू, अताउर्रहमान उर्फ बाबू, शहाबुद्दीन आदि आरोपित बनाए गए हैं।

सीजेएम के न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद न्यायालय में हाजिर न होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से 30 अगस्त को 82 सीआरपीसी की कार्रवाई का आदेश जारी किया गया। न्यायालय के आदेश पर उप निरीक्षक संतोष यादव पुलिस बल के साथ महरूपुर पहुंचकर मुनादी कराकर आरोपित अफरोज उर्फ चुन्नू, अताउर्रहमान उर्फ बाबू व शहाबुद्दीन के आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा किया।

'