अशेषनाथ सिंह बने ग़ाज़ीपुर के नए कोतवाल, पूर्व कोतवाल निलंबित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में हत्या के प्रयास के मामले में महज मारपीट का केस दर्ज करना शहर कोतवाल को भारी पड़ गया। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के संज्ञान लेने के बाद पीड़ित का ऑपरेशन हुआ, जिसमें डॉक्टरों ने कंधे में धंसी हुई गोली निकाली।
एक सप्ताह पूर्व हुई घटना के बाद पीड़ित के कंधे से गोली निकलने की जानकारी होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। वहीं एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने एसपी को मामले में सख्त कार्यवाही को कहा गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह और गोरा बाजार चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और कासिमाबाद थाना प्रभारी अशेषनाथ सिंह को शहर कोतवाल नियुक्त किया है।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी के नेतृत्व में मामले की जांच भी बैठा दी है। इस घटना के बाद जहां पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठी है, वहीं दूसरी ओर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के संज्ञान में लेते ही हुए सख्त एक्शन की चर्चाएं भी तेज हैं।