Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रैक्टर का लोन नही चुकाने पर किसान की जमीन और खड़ी फसल कुर्क

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. काशी गोमती संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कासिमाबाद से ट्रैक्टर का लोन चुकता न करने पर नायब तहसीलदार अनुराग यादव ने किसान की भूमि और फसल को कुर्क कर लिया।

4,86,974 रुपये का ल‍िया था लोन

तहसीलदार जया सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव महुवारी खास के ज्ञान प्रकाश सिंह ने वर्ष 2018 में काशी गोमती संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा से 4,86,974 रुपये का लोन लिया था, लेकिन लोन चुकाने की समयावधि बीतने के बाद भी किसान ने बैंक का लोन वापस नहीं किया।

कृषि भूमि और उसपर खड़ी फसल कुर्क

उन्‍होंने बताया क‍ि कई बार तहसील स्तर से नोटिस जारी करने के बावजूद किसान ने बैंक का लोन नहीं चुकाया। इसके चलते गुरुवार को राजस्व टीम भेजकर किसान की कृषि भूमि और उसपर खड़ी फसल कुर्क कराई गई है। इस मौके पर कानूनगो सेचन यादव, लेखपाल बृजेश यादव, संग्रह अमीन श्रीनारायण, राजनाथ यादव व सुरेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

'