Today Breaking News

गाजीपुर में विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 300 से ज्यादा घर के बाहर लगाए मीटर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विद्युत विभाग उपभोक्ता के द्वार के तहत अभियान चला रहा है। इस अभियान को निगरानी करने के लिए अधिशाषी अभियंता रैंक के प्रदेश में कुल 106 लोगों एवं सहायक अभियंता रैंक के 87 लोगों सहित कुल 193 लोगों को ऊर्जा चेयरमैन आशीष गोयल द्वारा निगरानी करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति, मॉनिटरिंग बिल, राजस्व संग्रह में आ रही समस्याओं को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान की जा सके।

अधीक्षण अभियंता पूर्णचंद्र ने बताया कि हाई लाइन लॉस फीडर टाउन नबर दो पर विद्युत विभाग उपभोक्ता के द्वार के तहत चल रहे अभियान में मोहल्ला राजदेपुर, चंदन शहिद, मुस्तफाबाद, रायगंज, सुजावलपुर, नौरंगाबाद में पिछले तीन दिन से विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अभी तक कुल लगभग 300 उपभोक्ताओं का घर के अंदर लगे मीटर को निकालकर बाहर लगाया गया।

वहीं बड़ी संख्या में मीटर बाईपास करके लोग विद्युत उपभोग करते पाए गए। सभी लोगों को समझाकर मीटर को बाहर लगाकर सख्त हिदायत दी गई की भविष्य में अगर चोरी से विद्युत उपभोग करते हुए पाए गए, तो कठोर कार्रवाई के साथ ही साथ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। क्षेत्र मैन को सख्त निर्देशित किया गया है की डिस्कनेक्ट किए हुए उपभोक्ताओं की केबिल बिना उच्चाधिकारियों को अवगत कराए अगर कोई भी लाइनमैन दोबारा जोड़ा, तो उसके ऊपर सीधे एफआईआर के लाइनकरते हुए कार्य से मुक्त किया जायेगा।

अभियान में मुख्य रूप से अधिशाषी अभियंता द्वितीय सुजीत कुमार, टेस्ट अधिशाषी अभियंता प्रदीप त्यागी, टाउन एसडीओ सुधीर कुमार, जीएमटी वेदांत त्रिपाठी, अजय विश्वकर्मा, अश्वनी सिंह, अरविंद राम ऑपरेटर हिमांशु सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

'