गाजीपुर में आंधी-तूफान ने उखाड़े दर्जनों पेड़, बिजली बेपटरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में रविवार की आधी रात को अचानक आए तूफान ने काफी तबाही मचाई। कई स्थानों पर सड़कों पर बिजली के तार गिर गए। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर भी खेतों और सड़कों पर गिर गए। जिसके चलते जनपद के अधिकांश इलाकों की बिजली गुल हो गई। कई स्थानों पर शार्ट सर्किट की घटनाएं भी हुईं।
मौसम विभाग का मानना है कि रविवार की देर रात आए तूफान का कारण उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाव का क्षेत्र रहा। अभी बूंदा बांदी होने की संभावना है। इससे मुहम्मदबाद, सैदपुर, जमानिया, जखनिया, शहर सहित शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। मनिहारी में इससे जगह-जगह पेड़ गिर गए है और वहीं विद्युत खंभे और तार क्षतिग्रस्त होने से बिजली व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है।
फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हंसराजपुर बाजार में स्थित विद्युत का खंभा के टूटने से उस पर रखा ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया। वहीं सुल्तानपुरी, चौकड़ी, रंजीतपुर सहित अन्य गांवों में पेड़ और टिनशेड उड़ गए। खेत में लगे गन्ना, बाजरे की फसल गिर गई। रेवतीपुर: नगदीलपुर, तिलवां-कल्यानपुर, रजागंज चौकी, कालूपुर त्रिमुहानी सहित अन्य कई जगहों पर पेड़ गिरने से जहां आवागमन ठप हो गया। वहीं दर्जनों गांव में विद्युत पोल तार जगह-जगह गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।
विद्युत कर्मचारियों के द्वारा सोमवार को करीब बारह घंटे बाद कुछ जगहों पर आपूर्ति शुरू हो, मगर कुछ जगहों पर अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। बहादुरगंज में जगह-जगह पेड़ गिरने, विद्युत खंभे और तार टूटकर गिरने से आवागमन और बिजली व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है। वहीं फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कासिमाबाद मऊ मार्ग तथा सलामतपुर सिधागर घाट संपर्क मार्ग की सड़क पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर पड़ी। कहीं-कहीं पेड़ जड़ सहित उखड़कर धराशायी हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुइं।
दुबिहां, हरदासपुर, नेवादा, कमसडी दुबिहां, असावर भठवा सरेजा गोबिंदपुर, पाहुपुर, पातेपुर, पैकवली उंचाडीह आदि गांवों में बिजली के पोल और तार टूटकर गिर जाने से बिजली लगभग 15 घंटे से बंद है। बिरनो क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के तारों के साथ खंभे टूट गए, जिससे कि कई गांव में बिजली का संकट बना हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान पेड़ और खभों को हुआ है।
कासिमाबाद रसड़ा मार्ग पर विशालकाय पेड़ और विद्युत पोल गिरने से मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार कार्यालय, आवास सहित तीन अधिवक्ताओं के चेंबर पर पीपल का विशालकाय पेड़ गिरने से आलमारी में रखे सभी कागजात पुस्तकाएं मेज कुर्सी आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
कासिमाबाद में युवा शक्ति समिति के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में आंधी तूफान से गांव में लोगों के हुए क्षतिग्रस्त का राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच कराकर दैवीय आपदा राहत कोष से अनुदान दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम राजेश प्रसाद को पत्रक सौंपा।
बिजली आपूर्ति बहाल होने में लगेंगे दो-तीन दिन
कासिमाबाद में तूफान के कारण विद्युत पोल, पेड़, झोपड़ियां, टीनशेड के साथ फसलों की भारी बर्बादी हुई है। कासिमाबाद एसडीओ संजीव भास्कर ने बताया कि 33 केवीए के पांच उपकेंद्र चक्रवर्ती तूफान के कारण पूरी तरह से बंद है। एसडीओ के अनुसार 33 केवीए उप केंद्र कासिमाबाद से संबंधित लगभग 50 पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, लगभग सात ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं। 33 केवीए बहादुरगंज ओल्ड में 25, न्यू में आठ महरौड़ में 15 से 20 ,ढोटारी में 25 से 30 पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस तूफान में क्षेत्र की एकमात्र पंप कैनाल रामगढ़ रजवाहा का तार टूटने से पूरी तरह से बंद है। विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने में दो से तीन दिन लगेंगे। पहली प्राथमिकता है कि सभी उपकेंद्रों को आपूर्ति सुचारू रूप से पहुंच जाए।