Today Breaking News

डिंपल यादव ने की भाजपा सांसद को बर्खास्‍त करने की मांग, कही ये बड़ी बात

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की व‍िवाद‍ित ट‍िप्पणी को लेकर स‍ियासी बवाल मच गया है। व‍िपक्षी दलों के नेता भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी सांसद ड‍िंपल यादव ने एक्‍स पर पोस्‍ट के जर‍िए बिधूड़ी पर वार क‍िया है। साथ ही भाजपा सांसद को तुरंत बर्खास्‍त करने की मांग भी की है।

ड‍िंपल यादव ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''हमारे भाई और सांसद दानिश अली जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा के सांसद को जिसने सदन की गरिमा को तार- तार किया है और जिसने मनवत्व के परिप्रेक्ष्य की गरिमा गिराई है, मेरी मांग है कि ऐसे द्वेष और द्रोह की भावना रखने वाले सांसद को तुरंत बर्खास्त किया जाए।''

अखि‍लेश यादव ने क्‍या कहा ?

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा क‍ि

लोग केवल चेहरे से नहीं पहचाने जाते अपनी जुबान से भी पहचाने जाते हैं। भाजपा के सिर्फ एक नेता के ऐसे विचार नहीं हैं, अगर हम पुराने बयान उठाकर देखें तो बहुत सारे नेता ऐसे मिलेंगे जिन्होंने असंसदीय भाषा में टिप्पणी की है।

सांसद पर हमेशा के ल‍िए लगा देनी चाह‍िए पाबंदी: अखि‍लेश

अखि‍लेश ने कहा क‍ि इन पर हमेशा-हमेशा के लिए पाबंदी लगा देनी चाहिए। पूरी पाबंदी इनपर हो जिससे ये चुनाव भी न लड़ पाएं।

'