Today Breaking News

गाजीपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स 18 अक्टूबर को लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गाजीपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन जारी है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हमारी मांगों में मुख्य रूप से पेंशन के राशिकरण की कटौती 15 साल के स्थान पर 10 वर्ष करने की मांग है।

इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाल करने, कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, एनपीएस से आच्छादित सेवानिवृत्त कर्मचारी को स्वास्थ्य कार्ड जारी करने, 1 जनवरी 2020 से 30 जुलाई 2021 तक फ्रीज डीए, डीआरके एरियर का भुगतान करने, पेंशनर्स को 65, 70, व 75 वर्ष की आयु पर क्रमश: 5, 10 व 15 प्रतिशत की पेंशन में वृद्धि करने, 30 जून व 31 दिसम्बर को सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को एक वेतन वृद्धि देने, पूर्व में की गई अंशदाई, तदर्थ संविदा, मानदेय के रूप में गई सेवा को जोड़ कर पेंशन निर्धारित करने, पेंशनर्स को वरिष्ठ नागरिक होने के कारण ट्रेन एवं रोडवेज की बसों के किराया में पचास प्रतिशत की वृद्धि करने आदि प्रमुख हैं।

एकजुट होकर संघर्ष की अपील

जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो 18 अक्टूबर को लखनऊ और 3 नवम्बर को देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस वर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांग पूरी नहीं की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

'