गाजीपुर में युवक की हत्याकर शव पुलिया के नीचे फेंका, चेहरा कूंचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी चट्टी के पास ताड़ीघाट- बारा नेशनल हाइवे स्थित पुलिया के नीचे खाईं में एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक की क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान घटना स्थल से एक मोबाइल और खून लगी ईंट भी बरामद की शिनाख्त न होने पर शव को मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखा दिया। इधर ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना स्थल पर खून लगा ईंट और मृतक का चेहरा कूंचा हुआ था।
सुबह राहगीरों एवं ग्रामीणों का ताड़ीघाट- बारा मार्ग पर आवागमन जारी था। इसी दौरान उनकी नजर मृत औंधे मुंह पड़े एक युवक पर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चारों तरफ जगह जगह खून बिखरा हुआ था और शव के पास पड़े ईंटों में खून लगा था। देखने से प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।
वहीं हत्यारों ने मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए उसके चेहरा ईंटों से कूंच दिया होगा। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। घटना स्थल पर पसरे खून और खून लगे ईंट के मिलने के बाद भी पुलिस ने स्थानीय पुलिस हत्या की संभावनाओं से इंकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। हालांकि पुलिस घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ी में मिले मोबाइल के जरिए उसकी मृतक की पहचान और घटना के खुलासे में जुट गई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे लेकर छानबीन की जा रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसे में शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान करते हुए घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।