अटल स्कूल में सीएम योगी बने 'मास्टर साहब', 15 मिनट तक ली बच्चों की क्लास
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। दौरान वह अटल आवासीय विद्यालय में मास्टर साहब बन गए। क्लास में घुसते ही सबसे पहले बच्चों के गुड इवनिंग का जवाब दिया, फिर डिजिटल ब्लैक बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखकर कई सवाल पूछे।
मुख्यमंत्री ने डिजिटल साइन बोर्ड पर बच्चों से शहर के नाम पूछे। साथ ही उनके स्कूल और प्रधानाचार्य का नाम भी जाना। अंग्रेजी में शब्दों को लिखकर उनका ट्रांस्लेशन पूछा। बच्चों के जवाब से खुश सीएम ने उन्हें पुचकारा, दुलारा, प्रेरणा दी और आशीर्वाद भी दिया।
इस दौरान सीएम योगी पूरी तरह से एक टीचर के अंदाज में दिखे। उनका नया रूप देखकर क्लासरूम में मौजूद मंत्री और विधायक समेत अन्य लोग मुस्कराते हुए दिखे। सीएम ने करीब 15 मिनट तक क्लास ली। वहीं, बच्चे भी उत्साहित होकर उनके सवालों पर जवाब देते रहे।
सबसे पहले क्लासरूम में सीएम में बच्चों के साथ किस अंदाज में नजर आए...इसकी 3 तस्वीरें देखिए....
करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में प्रधानाचार्य से पढ़ने वाले बच्चों की संख्या जानी और उनके परिजनों के बारे में भी जानकारी ली। सीएम केवल शैक्षिक सवालों तक ही नहीं रुके उसके बाद निजी सवालों पर आ गए। सीएम ने सबसे पहले बच्चों से स्कूल में रहने, खाने-पीने और शिक्षा आदि व्यवस्था के बारे में पूछा। सीएम ने उन्हें कहा कि सच-सच बताना, अगर कोई असुविधा या भोजन समय पर नहीं मिलता हो।
सीएम योगी ने बच्चों से पूछा कि स्कूल में रहने के दौरान घर और एवं परिजनों की याद आती है? कई बच्चों ने कहा कि स्कूल में मन लग गया है अब ज्यादा याद नहीं आती। वहीं एक छात्रा को भावुक देखकर सीएम ने उसके सिर पर हाथ फेककर दुलार किया।
सीएम ने अटल आवासीय विद्यालय में लाइब्रेरी देखी और उसकी किताबों भी जांची। |
उसका नाम पूछते हुए आशीर्वाद भी दिया। सीएम ने बच्चों को सामूहिक रूप से संबोधित किया कि बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ना और जीवन में तरक्की की इबारत लिखना। सभी के सिर पर हाथ रखकर ढेर सारा आशीष भी दिया।
सीएम ने देखी लाइब्रेरी, रोपा बेल का पौधा
मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप जलाया। इसके बाद बच्चों के पठन-पाठन के बाबत जानकारी लेने के साथ आधुनिक सुविधाओं को परखा। विद्यालय की लाइब्रेरी व विद्यालय की डिजाइन का डेमो को भी देखा। पौधरोपण कर पर्यावरण का भी संदेश दिया। स्कूल के निरीक्षण के बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
पीएम के काशी दौरे को लेकर सीएम योगी ने तैयारियों और इंतजाम देखे। अधिकारियों से इस बाबत सवाल भी किए और लोकार्पण के समय स्कूल के वर्चुअल जुड़ने की व्यवस्था भी जानी। सीएम ने डेमो वीडियो भी देखा जो पीएम की सभा में चलाया जाएगा। बेहतर भवन और तैयारियों से संतुष्ट सीएम स्कूल से गंजारी के लिए रवाना हो गए।
सीएम गंजारी स्टेडियम स्थल पर भी गए और रैली की तैयारियां परखीं। भाजपा के नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और प्रमुख जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी की। अधिकारियों के साथ समीक्षा की और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर होमवर्क भी जाना।
सीएम सड़क मार्ग से सर्किट हाउस गए और जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों से संवाद किया। इसके बाद विधायकों और मंत्रियों, जिलाध्यक्ष से वार्ता की। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां और जन समूह को लेकर जानकारी ली।इसके बाद रात्रि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर का दर्शन पूजन भी किया।