बसपा नेता ने ही दलित युवती को कार में खींच कर की अश्लील हरकतें, ग्रामीणों ने पीट कर खदेड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बांदा. यूपी के बांदा जिले में बसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू, बिसंडा के बाघा निवासी उसके फुफेरे भाई दीपक सहित आठ के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
डेमो पिक |
बांदा जिले के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि, एक सप्ताह पहले चार पहिया से बसपा नेता और नरैनी वार्ड-28 से जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू पुत्र राधेश्याम निवासी बिसंडा, बाघा निवासी उसका फुफेरा भाई दीपक साहू पुत्र जुग्गीलाल कुछ अज्ञात लोगों के साथ आए थे। घर में घुसकर अश्लील हरकत की।
जबरन जीप में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर भाई, एक पड़ोसी और उसकी मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े। खुद को घिरा देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी अरविन्द सिंह गौर ने बताया कि गुरुवार को उक्त दो मुख्य आरोपियों सहित अज्ञात आठ के खिलाफ छेड़छाड़, बलवा, एससी-एसटी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
छेड़खानी का मुकदमा दर्ज होने के बाद बसपा नेता कमलेश साहू ने खुद को निर्दोष बताया है। उनका कहना है कि कोई ने फंसाने का षड़यंत्र कर रहा है। बसपा नेता ने बताया कि मेरे बुआ के लड़के का उनके पड़ोस में किसी से विवाद हुआ था। पड़ोसी की ससुराल नरैनी क्षेत्र के गांव में है। उन्होंने मेरे फुफरे भाई के साथ मुझे भी फंसाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों का घर पर ही विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।