Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के लावा मोड़ के पास बुधवार को ट्रैक्टर- ट्राली के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पुत्र के साथ बाजार से सामान खरीदकर पुत्र के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी।

चकताजुदीन (ब्रह्म स्थान) गांव निवासी रेणु देवी (35) पत्नी ओमप्रकाश पुत्र के साथ सुबह जंगीपुर बाजार में खरीदारी करने आई थीं। खरीदारी करके पुत्र के साथ वह बाइक से घर जा रही थी। लावा मोड़ के पास गाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे महिला बाइक से नीचे गिर गई और सिर में गंभीर चोट आने से अचेत हो गई।

जब- तक आस-पास के लोग मौके पर पहुंचते चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख- पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

'