करीना से निकाह के लिए अमन बना मोहम्मद चांद; गांव में PAC तैनात
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमी ने धर्म परिवर्तन कर मो.चांद बन गया। गांव के लोगों को जब धर्म परिवर्तन की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों को पकड़कर मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कराने का प्रयास किया। मगर प्रेमिका भड़क गई। उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने से मना कर दिया। अब पुलिस आज दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज कराएगी।
गांव में दो समुदाय के बीच तनाव, फोर्स तैनात
चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले अमन का दूसरे धर्म की युवती से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों घर से भाग गए। कानपुर में मस्जिद में शादी कर ली। प्रेमी अमन ने धर्म परिवर्तन कर मो.चांद बन गया। इसके साथी ही करीना के साथ निकाह कर लिया। जुलाई में दोनों पंजाब से लौटकर घर आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दिया।
वीडियो देखते ही गांव के लोगों को धर्मांतरण की जानकारी हुई। इसके बाद सैकड़ों लोग लाठी-डंडा लेकर सड़कों पर दूसरे समुदाय के खिलाफ उतर आए। गांव में तनाव का माहौल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस और PAC गांव में तैनात करना पड़ा।
हांलाकि, अमन ने विवाद होने पर अपना दूसरा वीडियो जारी किया। इसमें बताया कि उसने अपना धर्मांतरण नहीं किया है। सिर्फ करीना से शादी के लिए निकाह किया है। गांव के लोग फिर भी नहीं मानें और दोनों को जबरन गांव के मंदिर ले गए और हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराने का प्रयास किया। इस दौरान करीना रोने लगी।
वह हिंदू धर्म से शादी से इनकार कर दिया। अमन से बोली कि तुम्हारे चक्कर में अपनी इतनी छिछालेदर करा ली है, अब वह ये सब नहीं करेगी। नहीं तो परिवार और उसके समुदाय के लोग उसे मार डालेंगे।
धर्म को मुद्दा बनाया तो अब दोनों करेंगे कोर्ट मैरिज
करीना के हिन्दू रीति-रिवाज से शादी से इनकार करने पर विवाद ने और तूल पकड़ लिया। मामला चौबेपुर थाने से ऊपर CO और DCP के बाद पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच का आदेश दिया है। DCP विजय ढुल वेस्ट ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में धर्मांतरण जैसी बात नहीं है। जबकि युवक ने बालिग प्रेमिका के साथ घर से भागने के बाद निकाह किया है। इसके साथ ही दोनों की मांग पर उन्हें सुरक्षा भी दी गई है। अब मंगलवार को दोनों कोर्ट मैरिज भी करेंगे। इससे हिन्दू और मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह या शादी को लेकर हुए विवाद का अंत होगा।
हत्या के आशंका पर कड़ी सुरक्षा में प्रेमी युगल
DCP वेस्ट ने बताया कि गांव का माहौल देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही अमन और करीना ने भी अपने परिवार और समाज के लोगों से ही जान को खतरा बताया था। इसके चलते दोनों को कड़ी सुरक्षा में पुलिस की निगरानी में रखा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इन सभी वीडियो की जांच की जा रही है। दोनों की मांग पर सुरक्षा दी गई है।
51 हजार 786 मेहर देकर किया निकाह
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अमन धर्मांतरण करने के साथ ही निकाह करते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में यह भी सामने आया कि अमन ने मो. चांद बनकर करीना से 51 हजार 786 रुपए मेहर देकर निकाह किया है। गवाह-मो. इरफान, मोहम्मद उमर और मो. शाकिर आलम गवाहों की मौजूदगी में निकाह कराया गया।