अफजाल अंसारी इस मामले से बचने की लगा रहा गुहार, सुप्रीम कोर्ट में 10 अक्टूबर को होगी सुनवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मे अब 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर एक्ट मामले में अपनी दोषसिद्धि को निलंबित करने की गुहार लगाई है।
अफजाल को चार साल की सजा हुई है
गाजीपुर जिले के एमपी एमएलए विशेष अदालत से आरोप साबित होने यानी दोषसिद्धि के बाद अफजाल को चार साल की सजा हुई है। अब इस अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
10 अक्टूबर को होगी सुनवाई
मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने की, जिन्होंने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में निचली अदालत द्वारा उसे दोषी ठहराने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
अफजाल अंसारी लोकसभा की सदस्यता के भी अयोग्य
अंसारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के इसी आदेश को अधिवक्ता जुबैर अहमद खान के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। गाजीपुर कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अफजाल अंसारी लोकसभा की सदस्यता के भी अयोग्य हो गए। जब तक दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगती तब तक अफजाल की सांसद सदस्यता बहाल नहीं हो सकेगी।