Ghazipur News: जनसेवा केंद्र संचालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधागर घाट चट्टी पर एक सप्ताह पूर्व एक जन सेवा केंद्र संचालक को दो असलहाधारी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया गया था। मामले में एक आरोपी को देशी तमंचे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया था कि दोनों बदमाश पैसा मांग रहे थे। पैसा देने से इनकार करने पर गोली मार दी गई।
फायर कर फरार हो गए थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि जनसेवा केन्द्र सिधागर के संचालक अजीत साहनी से लूट के इरादे से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमन्चा दिखाते हुए पैसों की मांग की गयी। संचालक द्वारा पैसे न देने पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से फायर कर घायल कर दिया गया तथा मौके से भाग गये थे।
इस मामले में आरोपी अजय यादव को कुतुबपुर एक्सप्रेस-वे की पुलिया के पास सिधउत मोड़ से होकर मरदह जाने वाली सड़क सर्विस लेन से एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पढ़िए क्या थी वारदात?
कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरा सिधागर घाट गांव निवासी चंद्रभान साहनी का पुत्र अजीत साहनी (28) पिछली 17 जुलाई से सिधागर घाट चट्टी पर जन सेवा केंद्र चला रहा है। बताया जा रहा है कि एक बाइक से दो युवक केंद्र पर आए और दोनों पिस्टल लिए थे। दोनों ने कहा कि जितना पैसा है निकाल कर दे दो। इस पर अजीत ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है। अभी मेरा जन सेवा केंद्र 15-16 दिन से ही चल रहा है। इसके बाद एक बदमाश ने अजीत साहनी को गोली मार दी थी। गोली उनके सीने में लगी थी।