Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में कासिमाबाद से रसड़ा तक बनेगा 20 किलोमीटर का एक और फोरलेन: Kasimabad to Rasra Fourlane

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Kasimabad to Rasra Fourlane: कासिमाबाद से रसड़ा तक बीस किमी. का एक और फोरलेन मार्ग मिलने से लोगों में हर्ष का माहौल है। यह फोर लेन मार्ग कासिमाबाद के धरवार कला गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से प्रारंभ होकर बलिया जनपद के रसड़ा तक जाएगा। मुख्यमंत्री ने धर्मारथ योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की है। इस फोरलेन मार्ग के बनने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बलिया के बेल्थरा रोड, देवरिया और बिहार के सिवान आदि जनपदों को जोड़ने के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

Kasimabad to Rasra Fourlane

ग़ाज़ीपुर जिले के उत्तरी छोर पर स्थित कासिमाबाद विकासखंड अब फोर लेन मार्ग की सौगात से बलिया जनपद के रसड़ा से जुड़ने जा रहा है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-तीन लोक निर्माण विभाग गाजीपुर के पत्र से तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है।

इसके मुताबिक गाजीपुर तूर्तिपार मार्ग, (राज्य मार्ग संख्या 108 के नाम से जाना जाता है) को मुख्यमंत्री धर्मारथ योजना के अंतर्गत किलोमीटर 20.700 से 39.306 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के साथ फोरलेन मार्ग बनाना है। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड तीन अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित तहसील के साथ अन्य विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है।

उस मार्ग के संबंध में भू-अभिलेख मिलने के बाद तत्काल शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा। कासिमाबाद रसड़ा मार्ग को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक मुख्यमंत्री द्वारा धर्मारथ योजना के अंतर्गत फोरलेन चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। लोगों का कहना है कि कासिमाबाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से रसड़ा फोरलेन निर्माण होने से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।

12-12 मीटर दोनों तरफ चौड़ी होगी सड़क

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से रसड़ा तक फोरलेन से जोड़ने के लिए मूल रूप से स्वीकृति दी गई है। इस संदर्भ में बताया गया है कि गाजीपुर निर्माण खंड तीन के अंतर्गत कासिमाबाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सिधागरघाट तक के भाग में मार्ग के दोनों तरफ 12-12 मीटर चौड़ी की जाएगी। इसके लिए इस दायरे में आने वाली भूमि का भू अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग किया है। इसी तरह सिधागर घाट टोंस नदी के उस पार का भाग बलिया जनपद में आता है और वहां के अभिलेखों का संकलन बलिया जनपद और तहसील रसड़ा से किया जा रहा है।

भूलेख शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश

कासिमाबाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से रसड़ा तक फोरलेन मार्ग निर्माण होने से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आवागमन बढ़ जाएगा। इस संबंध में कासिमाबाद तहसीलदार जयासिंह ने बताया कि संबंधित लेखपालों को भूलेख शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है। इसके साथ ही जल निगम ,वन विभाग और बिजली विभाग से अलग से रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट में उन्हें बताना है कि उनके विभाग की से संबंधित जल निगम की पाइपलाइन ,बिजली विभाग के पोल और पेड़ों की संख्या कितनी है।

'