Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में पिता के सामने हाथ जोड़कर गंगा में कूद गई बेटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के हमीद सेतु से गुरुवार की शाम छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी होते ही‌ मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी काफी तलाश की। मगर उसका पता नहीं चल सका।

छात्रा के पिता संतोष उपाध्याय ने बताया कि वह गांव में किसी काम से गये थे, कि उनकी पुत्री ने एक पन्ने पर गाजीपुर जाने की बात लिख कर अपनी मां को देते हुए टैंम्पू से गाजीपुर के लिए निकल गई। पिता ने बताया कि जब वह अपने घर आए तो उनकी पत्नी ने वह कागज दिखाया तो उन्हें शक हुआ और वह बाइक लेकर गाजीपुर के लिए निकल पडे़। 

पिता संतोष उपाध्याय ने बताया कि वह बाइक से अपनी पुत्री को खोजते हुए हमीद सेतु पर पहुंचे तो उनकी नजर पुल पर पैदल जा रही एक लड़की पर पड़ी जो की उनकी बेटी थी। बताया कि जब मैंने अपनी बेटी को रुकने के लिए आवाज लगाई तो उसने हाथ जोड़ते हुए पुल से उनके सामने ही नदी में छलांग लगा दी।

युवती की तलाश गोताखोरों की मदद से जारी

पिता ने बिलखते हुए बताया कि वह उनकी होनहार अपने तीनों बहनों में सबसे बड़ पुत्री थी, जो बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। रजागंज चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि नदी में कूदी छात्रा की पहचान हो गई है। उसकी तलाश की जा रही है।

'