Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में RPF और GRP ने चलाया चेकिंग अभियान, ट्रेनों और यात्री सामानों की ली गई तलाशी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ और जीआरपी गाजीपुर सिटी स्टेशन के जवानों द्वारा प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय के नेतृत्व में संयुक्त रूप से 15 अगस्त के बाबत पूरे स्टेशन परिसर और आने जाने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्टेशन परिसर में तिरंगा यात्रा भी निकाला गया।

प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। चेकिंग अभियान भी चल रहा है। बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड में है। यात्रियों को जागरूक किया गया कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखने पर तत्काल सूचना दें।

रेल सुरक्षा बल और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में सुरक्षा व गश्त बढ़ा दी है। स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही विभिन्न कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

सतर्कता के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन परिसर में हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे।

'