गो-संरक्षण पिपनार का DM ने किया निरीक्षण, ठेकेदार पर FIR करने का दिया निर्देश - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खण्ड सादात अन्तर्गत निर्माणाधीन गो-संरक्षण केन्द्र पिपनार का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी एवं ठेकेदार द्वारा दोयम दर्जे का ईट प्रयोग किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ठेकेदार के विरुद्ध तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने प्रान्तीय खण्ड पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंश के लिए शेडो का निर्माण, नाली खंडजा, विद्युत वायरिंग, रंगाई पोताई, भूसा स्टोर, गोवंश के पीने के पानी के लिए टैंक आदि का निर्माण, वृहद गो-आश्रय स्थल की सम्पूर्ण भूमि के किनारे-किनारे वायर फैन्सिंग के कार्य, शेडो के बीच मिट्टी भराई और समतलीयकरण के कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर उप जिलाधिकारी सैदपुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सादात एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।