Today Breaking News

UP Roadways Free Bus Service: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए 2 दिन मुफ्त बस सेवा, इन जिलों में मिलेगी सुविधा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Roadways Free Bus Service: रक्षाबंधन के त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस खास मौके पर महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अब महिलाएं रक्षाबंधन के दिन मुफ्त बस सेवा का लाभ उठा सकेंगी। इस वर्ष, रक्षाबंधन का खास महत्वपूर्ण मौका 30 और 31 अगस्त को है।

महिलाएं 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा का आनंद उठा सकेंगी। यह सुविधा उन जिलों में उपलब्ध होगी जहाँ प्रमुख शहर लखनऊ, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज शामिल हैं। इसके साथ ही वाराणसी, गाजियाबाद और अलीगढ़ में भी महिलाएं मुफ्त बस सेवा का लाभ उठा सकेंगी। 

इसके अलावा मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में भी महिलाएं नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा का आनंद उठा सकेंगी। इन सभी जिलों में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक नि:शुल्क बस सेवा का लाभ उठा सकेंगी।

'