तेज बारिश के आसार बेहद कम, गर्मी और उमस करेगी परेशान, जानें मौसम का हाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार न के बराबर है। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन झमाझम बारिश और बिजली गिरने की संभावना नहीं है। बीते दिनों मूसलाधार बारिश ने जो आम जनता को गर्मी और उमस से राहत दी थी। आगामी दिनों में तेज बारिश न होने के कारण आम लोगों को गर्मी जरूर परेशान कर सकती है। प्रदेश में 31 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। अगर 27 अगस्त की बात करें तो इस दिन कही भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है न ही बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद है। दोनों ही हिस्सों में एक आध जगहों पर बारिश व बौछारें पड़ सकती है। उधर 28 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है। दोनों ही हिस्सों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
सामान्य रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 29 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वांचल में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इस दौरान कहीं भी तेज बारिश और बादल गरजने या बिजली गिरने की संभावना नहीं है। इस दिन भी अधिकतर जगह मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। 30 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। वहीं पूर्वांचल में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश बौछार पड़ने की उम्मीद है। इसी तरह 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा तो पूर्वांचल में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है।