ग़ाज़ीपुर में बारा-कर्मनाशा पुल पर सभी वाहनों का आवागमन बंद - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बिहार को जोड़ने वाली बारा कर्मनाशा नदी पर बने पुल पर शनिवार से आगामी 30 सितंबर तक सभी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है। 34 दिनों तक आवागमन पर लगे इस रोक के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
बारा कर्मनाशा नदी पर बने पुल में आई खराबी के बाद बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया था, जबकि छोटे एवं हल्के वाहन चल रहे थे। पुल की मरम्मत का कार्य कर रही बरेली की कंपनी ने आवागमन के चलते पुल मरम्मत के कार्य में हो रहे व्यवधान को दर्शाते हुए जिलाधिकारी से एक माह के लिए इस पुल पर पूर्ण रूप से वाहनों के रोक लगाने की की मांग की थी।
इस पर जिलाधिकारी ने 26 अगस्त से 30 सितंबर तक पूर्ण रूप से आवागमन पर रोक लगाने की अनुमति दे दी। अब बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहन एवं दोपहिया वाहनों पर भी आवागमन पर रोक लग गई है। बिहार जाने के लिए लोगों को देवल के रास्ते से होकर जाना पड़ेगा।
इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 26 अगस्त से 30 सितंबर तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद पुल को खोला जाएगा। वहीं कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के इंजीनियर रेहान ने बताया कि वाहनों की आवागमन के चलते कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था।