Today Breaking News

घूमने के पैसे नहीं दिए तो पिता को पीट पीट कर मार डाला, घर में भूसे में शव रखकर जलाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में शनिवार को एक बेटे ने पिता को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। फिर लाश को भूसे के कमरे में फेंक दिया और आग लगा दी। वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। घटना शनिवार देर रात बड़ागांव टिकरी कला की है।

यहां के रहने वाले राजकुमार सरोज (30 वर्ष) का जमीन के बंटवारे और रुपए को लेकर पिता रामजी सरोज (52 वर्ष) से विवाद चल रहा था। राजकुमार फसल बिकने के बाद पिता से पैसे मांग रहा था। मगर, उसके पिता ने देने से मना कर दिया।

शनिवार रात राजकुमार पिता से घूमने जाने के लिए पैसे मांगने लगा। मगर, पिता ने देने से मना कर दिया। इसे लेकर राजकुमार की पिता से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बाप-बेटे में हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच राजकुमार ने घर के आंगन में रखी लाठी उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।

आरोपी की मां पति को बचाने के लिए दौड़ी। मां बेटे से पति को छोड़ देने की मिन्नतें करती रही। चीखती-चिल्लाती रही। लेकिन, बेटे ने बाप को तब पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

भूसा में रखकर पिता को जलाया

पिता की हत्या कर बेटे ने शव को भूसा वाले कमरे में फेंक दिया। इसके बाद कमरे को बाहर से बंद कर आग लगा दी। धुआं उठने पर आस-पास के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर करीब 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

फिर आस-पास के लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई, लेकिन तब शव 90 फीसदी जल चुका था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रोज का झगड़ा समझकर पड़ोसी बचाने नहीं पहुंचे

पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी राजकुमार रोज अपने मां-बाप से झगड़ा और मारपीट करता रहता था। शनिवार रात भी झगड़ा की भनक तो लगी, लेकिन सभी ने यही समझा कि रोज की तरह मारपीट हो रही होगी। इसलिए कोई पड़ोसी बचाने नहीं आया।

वृद्धा को बेसुध देख पड़ोसियों को हुई जानकारी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हम लोग रविवार तड़के पड़ोसी उठे तो देखा कि दरवाजे पर राजकुमार की मां बेसुध पड़ी है। कमरे से धुआं निकल रहा है, तब जाकर पड़ोसियों को वारदात की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

झगड़े से परेशान पत्नी 2 साल से मायके में रह रही

पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रोगी है। आए दिन झगड़ा करता है। इसके चलते पत्नी दो साल पहले छोड़कर मायके चली गई है। वह मायके में रहती है। बड़ागांव बाजार में पिता और बेटा दोनों सब्जी बेचते हैं। बेटा पिता की हत्या कर फरार है।

'