पीसीएस जे में ग़ाज़ीपुर की स्निग्धा प्रधान ने को मिला 16वां स्थान, जिले का नाम किया गौरवान्वित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुखपुरा निवासी संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से अवकाश प्राप्त मैनेजर ओमनारायण प्रधान की छोटी पुत्री स्निग्धा प्रधान ने यूपी पीसीएस जे में 16वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। बेटी की सफलता पर परिजनों ने लोगों को मिठाई खिलाई।
मुहम्मदाबाद के सुखपुरा गांव के निवासी स्निग्धा प्रधान गाजीपुर के सेंट जान्स स्कूल से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढ़ाई की। दोनों ही कक्षाओं में उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात वह दिल्ली के जामिया मीलिया विश्वविद्यालय से एलएलबी की। फिर एलएलएम ला इन्टरनेशलन विश्वविद्यालय नोएडा से की।
स्निग्धा प्रधान |
पीसीएस जे की परीक्षा सन 2018 में व बिहार पीसीएस जे की परीक्षा में भी बैठी लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बार यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में प्रदेशस्तर पर 16 वां रैक लाकर उसने जिले का नाम रौशन किया। उनके गांव व जनपद के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गयी है। इनके पिता ओम नरायण प्रधान यूपी ग्रामीण बैंक भुड़कुडा में मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।