Today Breaking News

विदेशी सैलानियों को लेकर गाजीपुर पहुंचा राजमहल क्रूज, सैलानी ने कहा- भारत के लोग भी बहुत अच्छे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ विदेशी सैलानियों को लेकर आज मंगलवार को गंगा नदी में भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से चलकर कोलकाता जाने वाला आधुनिक सुविधा से लैस राज महल क्रूज गाजीपुर पहुंचा। बारह अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूके और न्यूजीलैंड के सैलानियों शामिल रहे।

गंगा घाट से सैलानियों को प्राइवेट वाहनों द्वारा स्थानीय बाजार और लॉर्ड कोर्नावालिस के मकबरे ले जाकर क्रूज़ के साथ चल रहे टूरिस्ट गाइडों ने घुमाया। गाइड द्वारा यहां का इतिहास भी विदेशी सैलानियों को बताया गया।

राज विलास क्रूज में सैलानियों के साथ चल रहे भारत सरकार पर्यटन विभाग के शुभांकर सेन गुप्ता ने बताया कि वाराणसी से कोलकाता के लिए तीन हफ्ते का टूर लेकर हमारा क्रूज 26 अगस्त को वाराणसी से चला है। जल मार्ग से सैलानियों को तीन हफ्ते में गंगा के ऐतिहासिक तटवर्तीय इलाकों को घूमाते हुए कोलकाता तक ले जाया जाएगा।

विदेशी सैलानी ने कहा- भारत के लोग भी बहुत अच्छे

इस मौके पर न्यूजीलैंड की विदेशी सैलानी एंजेला टुरी ने बताया कि उन्हें भारत घूमना हमेशा से पसंद था, ये एक प्राचीन संस्कृतियों वाला अच्छा देश है। यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं।

'