सोनवल से गाजीपुर सिटी नई रेल लाइन पर सवारी और मालगाड़ी का संचालन जल्द शुरू होगा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अगर अब कुछ ठीक रहा तो डीडीयू- दिलदारनगर से सोनवल होते हुए गाजीपुर सिटी स्टेशन जाने वाली नई रेल लाइन पर जल्द ही सवारी गाड़ी के अलावा मालगाड़ी का संचालन शुरू हो सकता है। इस कवायद में रेलवे के अधिकारी तेजी से जुटे है।
इसको लेकर रेल मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है, हालांकि मंत्रालय की ओर से अभी इस बाबत हरी झंडी अभी नहीं मिली है। इसी कवायद में एनईआर वाराणसी के सीनियर डीओएम ने एक पत्र जारी कर मातहतों व कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्य तीन दिनों में पूरा करने का फरमान जारी किया है।
रेलवे के अधिकारी नई रेलवे लाइन पर ट्रेन संचालन को लेकर हर तरह की तैयारी पूरी करने में जुटी है। ताकि मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद नये रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके। वर्तमान में गंगा पर बने रेलवे कम ओवरब्रिज का काम पूरा हो चुका है। हालांकि वाहनों के लिए बनने वाले ब्रिज का काम अधूरा है जिसे तेज गति से पूरा किया जा रहा है।
बता दें कि इस नए रूट पर सोनवल से गाजीपुर सिटी स्टेशन तक डीजल व इलेक्ट्रॉनिक इंजन के साथ ट्रायल सफल हो चुका है। सीआरएस की ओर से भी ट्रेन चलाने को हरी झंडी मिल चुकी है। बता दें कि 1766 करोड़ की 51 किमी लंम्बी ताड़ीघाट-मऊ रेल विस्तारीकण परियोजना की आधारशिला पीएम नरेन्द्र मोदी ने 14 नवंबर 2016 को रखी थी।