Today Breaking News

गाजीपुर में सभी पेट्रोल पंप पर 5000 लीटर डीजल, 1000 लीटर पेट्रोल तेल रिजर्व रखने के आदेश: DM

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. संभावित बाढ़, सूखा, दैवी आपदा के मद्देनजर जनपद के प्रत्येक डीजल-पेट्रोल पम्प पर 5000 लीटर डीजल व 1000 लीटर पेट्रोल तत्काल प्रभाव से आरक्षित किये जाने का निर्देश दिया गया है। गाजीपुर जिला प्रशासन ने जनपद के समस्त डीजल-पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने रिटेल आउटलेट पर 5000 लीटर डीजल व 1000 लीटर पेट्रोल आरक्षित रख लें तथा यह आरक्षित मात्रा पम्प के स्टाक में बराबर सुरक्षित रखी जाय ताकि बाढ़/सूखा/ दैवी आपदा के समय आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके।

इस आरक्षित मात्रा का निस्तारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ही किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंन्दू ने समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित किया है कि इस निर्देश का अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी।

मालूम हो कि जनपद के सात तहसीलो सैदपुर, जमानिया, सेवराई, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनिया एवं सदर मे कुल 82 अतिसंवेदनशील, 104 संवेदनशील एवं 387 सामान्य ग्राम है, जो बाढ की स्थिति में प्रभावित हो सकते है। जनपद मे कुल 124 बाढ चौकियां बनायी गयी है। बाढ के दौरान आपदा से निपटने के लिए 197 मझोली एंव 104 बड़ी नावो, 27 गोताखोर, 364 नाविको को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 24 बाढ राहत केन्द्र, 29 शरणालयो की स्थापना की गयी है तथा बचाव राहत कार्य हेतु 517 आपदा मित्रो को तैनात किया गया है।

'